बिहारशरीफ, जनवरी 21 -- टीकाकरण में 7 पायदान लुढ़का नालंदा, सिविल सर्जन ने लगाई कड़ी फटकार राजगीर, बिहारशरीफ समेत छह प्रखंडों की खराब प्रगति पर समीक्षा बैठक शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का दिया आदेश फोटो : सदर अस्पताल सीएस : सदर अस्पताल में बुधवार को समीक्षा बैठक में शामिल सिविल सर्जन डॉ. जयप्रकाश सिंह। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। नालंदा जिले में हर माह टीकाकरण की प्रगति लगातार गिरती जा रही है। राजगीर, बिहारशरीफ, एकांगरसराय, नूरसराय, थरथरी और रहुई अस्पताल टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में लगातार पिछड़ रहा है। नालंदा 7 पायदान लुढ़ककर 20वें स्थान पर पहुंच गया है। सिविल सर्जन डॉ. जयप्रकाश सिंह ने सदर अस्पताल में बुधवार को नियमित टीकाकरण और यू-विन डाटा अपलोड को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और स्वास्थ्य प्रबंधक के साथ समीक्षा बैठक की।...