रामपुर, अक्टूबर 4 -- डीएम जोगिंदर सिंह व एसपी विद्या सागर मिश्र की उपस्थिति में शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। डीएम ने सभी बीडीओ, डीपीओ और डीपीआरओ को निर्देश दिए कि यदि ग्राम प्रधान टीकाकरण में सहयोग न करें तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। आपसी समन्वय बनाकर टीकाकरण कार्य को सफल बनाया जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि टीकाकरण के प्रति हिचकिचाने वाले परिवारों को स्वास्थ्य विभाग की टीमें समझा-बुझाकर जागरूक करें और उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। टीबी उन्मूलन की समीक्षा करते हुए सीएमओ को निर्देश दिए कि मलिन बस्तियों एवं आसपास के क्षेत्रों में जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए तथा मरीजों को दी जाने वाली दवाओं के साथ-साथ उचित खानपान की जानकारी समय-...