अलीगढ़, दिसम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीका उत्सव को व्यापक स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत पांच से 16 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों सहित अन्य पात्र लाभार्थियों को भी टीकाकरण के दायरे में लाया जाएगा। नगर निगम को डोर-टू-डोर वाहन, चौराहों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम और एलईडी माध्यम से प्रचार-प्रसार का कार्य सौंपा गया है। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक को विद्यालयों में टीकाकरण व्यवस्था सुचारु बनाने, विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और अभिभावकों से समन्वय हेतु निर्देशित किया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग को आंगनबाड़ी व प्राथमिक विद्यालयों के माध्यम से बच्चों को जोड़ने और टीकाकरण शिविरों में अधिकतम उपस्थ...