सिद्धार्थ, दिसम्बर 3 -- भनवापुर। सीएचसी सिरसिया में मंगलवार को आशा संगिनी, एएनएम व सुपरवाइजरों की बैठक हुई। इसमें स्वास्थ्य कर्मियों को अधीक्षक डॉ.शैलेंद्र मणि ओझा ने बताया कि एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक टीकाकरण उत्सव अभियान चलाया जा रहा है। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत टीकाकरण से छूटे लाभार्थियों का नाम ड्यूलिस्ट में शामिल करते हुए उनका हर हाल में शत प्रतिशत टीकाकरण करें, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कि आयुष्मान कार्ड के जिन लाभार्थियों का नाम सूची में है और किन्हीं कारणों से उनका कार्ड नहीं बन पाया है ऐसे लोगों का आयुष्मान कार्ड, पंचायत सहायक, आंगनबाड़ी, कोटेदार के सहयोग से बनाएं। उसके लाभ के बारे में भी जागरूक करें। उन्होंने बताया कि गांव में टीकाकरण के एक दिन पहले ...