प्रयागराज, अगस्त 7 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता टीकाकरण में जिले की प्रगति ठीक न होने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया कि वो खुद समीक्षा कर लापरवाही पर कार्रवाई करें। जिले में टीकाकरण शत प्रतिशत होना चाहिए। संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम ने अफसरों को निर्देश दिया कि बाढ़ के प्रकोप वाले स्थानों पर ऐसे काम करें कि वहां बीमारियां न फैलें। टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए उन्होंने क्षेत्र में प्रभाव रखने वाले लोग जैसे प्रधान, सचिव, धर्मगुरुओं की मदद लेने के लिए कहा। एएनएम विहीन 46 स्वास्थ्य उपकेंदो पर तत्काल एएनएम तैनात करने का निर्देश जिलाधिकारी में मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया। पोषण पुनर्वास केंदों में अति कुपोषित बच्चों को आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की ओर से रेफर नहीं ...