मुरादाबाद, मई 30 -- जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में टीकाकरण की प्रगति पर विशेष ध्यान देने को कहा। डीएम ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाईयों की उपलब्धता बनी रहे। आशाओं का भुगतान ससमय नियमित रुप से होता रहें। टीकाकरण में बिलारी, और कुंदरकी की स्थिति खराब होने पर सुधार करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी एमओआईसी अपने-अपने स्वास्थ्य केन्द्रों पर साफ-सफाई की व्यवस्था, ओपीडी के बाहर अच्छे से बैठने के व्यवस्था, बिजली व्यवस्था दुरस्त रखें। उन्होंने सभी एमओआईसी को झोलाछापों पर कठोर कार्यवाही को अमल में लाने को कहा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कुलदीप सिंह, नोडल अधिकारी डा0 संजीव बेलवाल, डा. प्रवीन श्रीवास्तव सहित अन्य लोग रहे।...