मैनपुरी, फरवरी 13 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किशनी पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें एएनएम, कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर, स्टॉफ नर्स व हेल्थ विजिटर को राइज ऐप के माध्यम से टीकाकरण से संबंधित ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण चिकित्साधीक्षक डा. अजय भदौरिया, बीसीपीएम सोनम कुमारी द्वारा दिया गया। जिसकी मॉनिटरिंग जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. विजेंद्र सिंह द्वारा की गई। कार्यक्रम में प्रशिक्षक ने कहा कि ऑनलाइन टीकाकरण ऐप में 5 मॉड्यूल हैं जिन्हें 15 दिन की समय अवधि में पूर्ण करना है। मॉड्यूल समाप्त के बाद गोल्डन सर्टिफिकेट प्राप्त कर इसकी कॉपी अपने चिकित्साधीक्षक को उपलब्ध कराएं। वहीं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा कि कुष्ठ रोगी खोजी अभियान 20 फरवरी से 6 मार्च तक चलेगा। कर्मचारी कुष्ठ मरीजों की खोज करके जिला मुख्यालय पर लाकर उनको उपचार...