मुरादाबाद, नवम्बर 9 -- मुरादाबाद। सरकारी टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों व गर्भवती महिलाओं को टीके लगाने की उपलब्धि को बढ़ाने के लिए मुरादाबाद जिला पिछले पांच साल से जिस जद्दोजहद से जूझ रहा है उसका अच्छा नतीजा अब दिखना शुरू हुआ है। मुरादाबाद टीकाकरण की उपलब्धि के मामले में उत्तर प्रदेश की औसत उपलब्धि के नजदीक पहुंचता नजर आ रहा है। पांच साल पहले तक मुरादाबाद में सरकारी टीकाकरण कार्यक्रम की उपलब्धि को 70 फीसदी तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की मशीनरी के पसीने छूट रहे थे। पांच साल के दौरान विभागीय स्तर पर टीकाकरण के ग्राफ को आगे ले जाने के लिए गंभीरता के साथ की गईं कोशिशों के नतीजे में अब मुरादाबाद जिला में टीकाकरण की उपलब्धि 80 फीसदी के ऊपर पहुंच गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मुरादाबाद...