बुलंदशहर, जुलाई 27 -- टीकाकरण को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए बुलंदशहर से प्रशिक्षण को लेकर डिप्टी सीएमओ को नेशनल ट्रेनर की जिम्मेदारी दी गई है। यह प्रशिक्षण अभियान 28 जुलाई से एक अगस्त तक चलेगा। सरकार टीकाकरण को कारगर बनाने के लिए जोर दे रही है। इसके लिए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं डिप्टी सीएमओ डॉ. हरेंद्र बंसल को नेशनल ट्रेनर बनाया गया है। नई दिल्ली के मुनिरका स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेटर में ट्रेनिंग का बैच 28 जुलाई की सुबह साढ़े आठ बजे से एक अगस्त की शाम तक चलेगा। नेशनल ट्रेनर तैयार करने के दौरान देशभर से आने वाले स्वास्थ्य अफसरों को टीकाकरण के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए उपयुक्त प्रशिक्षण तकनीकों के मिश्रण का उपयोग करना सिखाया जाएगा। इसमें केस स्टडी, व्याख्यान-च...