किशनगंज, जुलाई 30 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। किशनगंज जिले में नियमित टीकाकरण को सुदृढ़ करने और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग और वाधवानी एआई के संयुक्त तत्वावधान में त्रैमासिक समीक्षा एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित किया गया। किशनगंज जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर मोतिहारा स्थित पैरामेडिकलइंस्टीट्यूट में आयोजित कार्यशाला का अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी ने किया। कार्यक्रम में यूनिसेफ यूएनडीपी और राज्यस्तरीय तकनीकी विशेषज्ञों ने भी भाग लेकर टीकाकरण की उपलब्धियों, चुनौतियों और भावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा किया। टीकाकरण की स्थिति और आंकड़ों के विश्लेषण पर विशेष बल : कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार ने एचएमआईएस और यूविन डेटा के आधार पर टीका...