गंगापार, जुलाई 16 -- सरकार द्वारा पशुओं को विभिन्न रोगों से बचाने वाले निशुल्क टीकाकरण न होने से पशुपालकों ने नाराजगी जाहिर की है। किसानों ने जल्द से जल्द टीकाकरण कराए जाने की मांग की है। हंडिया विकास खंड क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित पशु चिकित्सालय में तैनात चिकित्सकों की लापरवाही से टीकाकरण नहीं हो सका है। कुछ पशु लंपी आदि रोगों की चपेट में आ गए हैं जो किसी भी दिन मौत के मुंह में समा सकते हैं। क्षेत्र के पशुपालक जयप्रकाश दुबे, राजाराम पांडेय, कैलाश नाथ शुक्ला, नागेंद्र प्रसाद यादव, विकास दुबे, सुरेश चंद शुक्ला, अरुण कुमार मौर्य, दिनेश कुमार मौर्य आदि ने बताया कि पूर्व में बरसात के मौसम से पहले ही पशुओं को खुरपका, मुंहपका सहित आदि का टीका लगाया जाता है ताकि गंभीर बीमारी से पशुओं को बचाया जा सके। लेकिन इस बार तो क्षेत्र के पशुओं को पशु चिकि...