चक्रधरपुर, मई 15 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल सभागार में बुधवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर अंशुमन शर्मा की अध्यक्षता में टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक हुई। बैठक में डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में सभी एएनएम को बताया कि गांव-टोला तथा घर-घर कैसे टीकाकरण करना हैं। साथ ही घर-घर जाकर टीकाकरण की जानकारी ग्रामीणों को देना हैं। साथ ही बैठक में माइक्रो प्लान को लेकर चर्चा किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी एएनएम को बताया कि शत फीसद टीकाकरण को कैसे सफल बनाए। साथ ही टीकाकरण का शत फीसद लक्ष्य प्राप्त कैसे करें। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के दौरान कोई भी व्यक्ति न छूटे। बैठक के दौरान एएनएम को बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में अब भी बहुत सारे ग्रामीणों को टीकाकरण के बारे में जानकारी नहीं मि...