सीतामढ़ी, नवम्बर 8 -- पुपरी। पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कफील अख्तर अंसारी के नेतृत्व में आशा दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर नियमित टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के साथ-साथ मतदान केंद्रों पर चुनाव ड्यूटी के लिए समय पर उपस्थित रहने का निर्देश आशा कार्यकर्ताओं को दिया गया। आशा कार्यकर्ताओं को नई पहल कार्यक्रम के तहत किट उपलब्ध कराई गई। 1038 चाइल्ड लाइन टॉल फ्री नम्बर से अवगत कराया। वहीं बाल परवरिश योजना के बारे में बताया। बीसीएम पूजा कुमारी ने औसतन कम टीकाकरण होने वाले क्षेत्र के आशा कार्यकर्ताओं को लक्ष्य पूरा नही करने पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...