गंगापार, जुलाई 29 -- नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सीएचसी कौड़िहार अधीक्षक डॉ. अनुराग तिवारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम गांव-गांव जाकर टीकाकरण कर रही है। श्रृंग्वेरपुर क्षेत्र के रामचौरा में टीकाकरण करवाने से इंकार करने वाले परिवार को टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर प्रेरित किया। उन्हें टीकाकरण के फायदे बताते हुए गांव के अन्य लोगों को भी जागरूक किया। कहा कि सरकार की योजनाओं का सभी को लाभ लेना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...