जमशेदपुर, जून 25 -- एमजीएम अस्पताल डिमना में टीकारण केन्द्र को पर्याप्त जगह नहीं मिली है। इसके कारण बाहर से आने वाले मरीजों को अस्पताल से लौटना पड़ रहा है। मजबूर होकर लोग निजी केन्द्रों में जा रहे हैं। एमजीएम साकची से टीकाकरण केन्द्र डिमना में पिछले सप्ताह शिफ्ट कर दिया गया। इसके लिए मात्र एक कमरा मिला है, जिसमें सामान रखने तक की जगह नहीं है। कुछ सामान अब भी साकची में ही है। एमजीएम डिमना में जो मरीज आ रहे हैं, उन्हें यह कहकर लौटाया जा रहा है कि वहां टीका देने की जगह नहीं है। टीकाकरण केन्द्र की प्रमुख रूपा रॉय ने वे लोग रोज ड्यूटी करने आ रही हैं, लेकिन उनलोगों को जगह नहीं दी गई है, ताकि वह मरीज को बैठाकर टीका लगा सकें। मरीज केन्द्र पर आकर हंगामा कर रहे हैं और लौट जा रहे हैं। बताया कि उनलोगों को दो कमरा दिया गया था, लेकिन बाद में गायनी विभा...