जौनपुर, अगस्त 3 -- खेतासराय, हिन्दुस्तान संवाद। सोंधी ब्लाक सभागार में शनिवार को यूनिसेफ आडरा गावी जीरो डोज के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें टीकाकरण के महत्व, शून्य-खुराक बच्चों की पहचान और टीकाकरण में आने वाली बाधाओं पर चर्चा की गई। कार्यशाला में मौजूद लोगों ने अपने अपने सुझाव दिए। सीएमओ डॉ.लक्ष्मी सिंह ने अपने स्तर से समुदाय में टीकाकरण के प्रति झिझक वाले परिवार से बात करके झिझक वाले परिवारों का टीकाकरण करने में सहयोग करने की अपील की। जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ.नरेंद्र सिंह ने बताया कि टीबी, हेपेटाइटिस बी, पोलियो, काली खांसी, गल घोटू, टिटनेस, निमोनिया, डायरिया, खसरा, रूबेला, दिमागी बुखार जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाव टीकाकरण के माध्यम आसानी से किया जा सकता है। यूनिसेफ के रीजनल कोऑर्डिनेटर प्रदीप ने सभी से सहयोग व समर्थन की अपी...