देवघर, दिसम्बर 9 -- पालोजोरी प्रतिनिधि सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पालोजोरी में डब्लूएचओ व जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रशिक्षित के रूप में हो सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर ध्रुव महाजन, सहित सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर लियाकत अंसारी, डॉक्टर नित्यानंद चौधरी व डब्लूएचओ के नरेंद्रनाथ दास मौजूद थे। प्रशिक्षण के रूप में मौजूद जिला सर्विलांस पदाधिकारी ध्रुव महाराज में मौके पर मौजूद एएनएम,सीएचओ सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को बताया कि टीकाकरण के पश्चात होने वाले संभावित रोगों से कैसे बचा जा सकता है। इसके बारे में व इन रोगों के लक्षण व इसके उपचार क्या है। बताया कि वैक्सीन प्रीवेंटटेबल डिजीज यथा लकवा, खसरा, गलघोटु,काली खांसी, नवजात टिटनेस आदि के लक्षण क्या है और इसे कैसे बचा जा सकता...