बांका, जनवरी 22 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड के खेसर पंचायत अंतर्गत वनवर्षा गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-23 पर बीते बुधवार को टीकाकरण के दौरान पांच माह के शिशु निशांत कुमार की हुई मौत के मामले में गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह ने मेडिकल टीम के साथ फुल्लीडुमर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर गहन जांच की। मृतक शिशु वनवर्षा गांव निवासी निकेश रजक का पुत्र था। सीएस ने स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण कार्य में संलग्न एएनएम सुनीता कुमारी, नीलम कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक विकास कुमार, बीसीएम रोहित कुमार सहित अन्य कर्मियों के साथ बंद कमरे में कई घंटों तक बैठक कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताते हुए संबंधित एएनएम व सीडीआईओ को फटकार लगाई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सिवि...