जामताड़ा, जुलाई 23 -- टीकाकरण के कार्य में आवश्यक सुधार लाने का दिया निर्देश नारायणपुर,प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा को लेकर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के सभागार में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्नव चक्रवर्ती की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीएचओ, एएनएम एवं सहिया साथी से नवजात शिशुओं के टीकाकरण, प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव, गर्भवती महिलाओं का एएनसी जांच की जानकारी ली गई। इसके पश्चात बैठक में सीएचओ, एएनएम एवं सहिया साथी को कई अहम दिशा निर्देश देकर अतिरिक्त टीकाकरण शिविर लगाकर छुटे हुए बच्चों को चिन्हित कर टीका देने का निर्देश दिया। उन्होंने सीएचओ, एएनएम एवं सहिया साथी को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित अन्य कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। वहीं टीकाकरण के कार्य में आवश्यक सुधार लाने का निर...