लखीसराय, नवम्बर 14 -- - मरीज के परिजन पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए बिना सुरक्षा कार्य में परेशानी की कही बात लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के नियमित टीकाकरण केंद्र में तैनात महिला स्वास्थ्य कर्मी ने प्रबंधन से ड्यूटी के दौरान सुरक्षा कर्मी उपलब्ध कराने का मांग की है। गुरुवार को अस्पताल प्रबंधक नंदकिशोर भारती से मिलकर वार्ड में तैनात जीएनएम लूसी कुमारी ने बताया कि आए दिन टीकाकरण के लिए आने वाले बच्चों के परिजन द्वारा छोटी-मोटी बात को लेकर उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। महिला परिजन से तो किसी तरह निपट लेते हैं। मगर पुरुष परिजन के दुर्व्यवहार से खुद को असुरक्षित महसूस करती हूं। बिना कागजात व अन्य प्रक्रिया के परिजन बच्चे के टीकाकरण का दबाव बनाते हैं। मना करने पर दुर्व्यवहार करते हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को भी पर...