सहरसा, सितम्बर 10 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। बरूई गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर बुधवार को चल रहे नियमित टीकाकरण कार्य का निरीक्षण बीडीओ प्रियंका कुमारी और सीडीपीओ पुष्पा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। निरीक्षण के दौरान बच्चों को विटामिन ए की खुराक, एमएमआर टीका, पोलियो ड्रॉप्स और एडब्लूसी जांच सहित अन्य टीके टीकाकरण कार्ड के अनुसार दिए गए। बीडीओ और सीडीपीओ ने टीकाकरण की गुणवत्ता और उपस्थिति की गहन जांच की। स्वास्थ्यकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि बच्चों को समय पर सभी टीके देना जरूरी है। इससे बच्चों की सेहत सुरक्षित रहती है। साथ ही पूरे समुदाय की स्वास्थ्य सुरक्षा भी बनी रहती है। निरीक्षण के समय स्वास्थ्य विभाग की टीम, आशा कार्यकर्ता, सहायिका, एएनएम और स्थानीय ग्रामीण महिलाएं मौजूद रहीं। अधिकारियों ने लोगों से अ...