मऊ, मई 22 -- दोहरीघाट। ब्लॉक क्षेत्र में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की वास्तविक स्थिति का बुधवार को एसएमओ मो. सलीम खान ने जायजा लिया। तारनपुर गांव में घर-घर जाकर शून्य से पांच वर्ष के बच्चों का टीकाकरण मिलान किया। इस दौरान पूरे गांव में ड्यू लिस्ट के अनुसार बच्चों को टीका लगा मिला। उन्होंने आशा को घर सत्र में शत-प्रतिशत बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर (एसएमओ) मो. सलीम खान और डब्ल्यूएचओ मनोज गोस्वामी बुधवार की सुबह 11 बजे उपकेंद्र फरसरा खुर्द के तारनपुर गांव पहुंच गए। सबसे पहले उन्होंने आशा लालमती देवी से सर्वे रजिस्टर मांगा। इसके बाद सर्वे रजिस्टर में ड्यू लिस्ट के अनुसार घर-घर जाकर शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को टीकाकरण की स्थिति को देखा, जिसमें कोई भी बच्चा या गर्भवती महिला टीकाकरण से छूट...