लखीमपुरखीरी, जनवरी 1 -- सीएचसी पर बुधवार को उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन की टीम ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने टीकाकरण कार्य का बहिष्कार भी किया। आशाओं ने चिकित्सा अधिकारी डॉ. शोएब अख्तर के समझाने के बाद आशाएं टीकाकरण करने के लिए तैयार हुईं। उन्होंने डॉ. अख्तर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से आशा एवं आशा संगिनियों ने वर्ष 2025 के कई महीनों के लंबित आधार भुगतान, राज्य वित्त प्रतिपूर्ति राशि और विभिन्न अभियानों की प्रोत्साहन धनराशि के तत्काल भुगतान की मांग की। यूनियन ने आरोप लगाया कि आशा और आशा संगिनियां वर्षों से राज्य और केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं जैसे टीकाकरण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीबी नियंत्रण और आयुष्मान भारत सहित अन्य अभियानों में लगातार महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं। इसके बावजूद उनका...