हाथरस, मई 7 -- जिले में चलाए जा रहे बेस टीडी वैक्सीनेशन अभियान का सीएमओ ने किया निरीक्षण। हाथरस। जिले में चलाए जा रहे स्कूल बेस टीडी वैक्सीनेशन कैंपने के तहत अश्वनी मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केशोपुर का मंगलवार को सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय स्कूल में कुल 300 विद्यार्थी पंजीकृत मिले। जिसमें 10 व 16 वर्ष के 41 विद्यार्थियों के सापेक्ष 34 को टीडी का टीका लगा जा चुका था। एक अन्य स्कूल में 10 व 16 वर्ष के बच्चों का टीडी वैक्सीन के तहत टीकाकरण नहीं हुआ था। इस पर सीएमओ निर्देश दिए कि छूटे हुए बच्चों को शत प्रतिशत टीडी वैक्सीनने कराएं। इसके अलावा सीएमओ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महौं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने कहा कि टीकाकरण किए जाने क बाद भी ही गर्भवती माताओं को डिस्चार्ज किया जाए। ...