बरेली, मई 25 -- कस्बा में टीकाकरण कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। जिससे एएनएम चोटिल हो गईं। टीम से अभद्रता कर रजिस्टर फाड़ दिया। एएनएम ने कमरे में बंद होकर जान बचाई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का शांतिभंग में चालान कर दिया। औंध गांव निवासी कुमकुम खिरका सीएचसी में एएनएम हैं। शनिवार को वह कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला सराय के कपड़ा बाजार चौक निवासी ओमप्रकाश के घर के बाहरी हिस्से में कैंप लगाकर टीकाकरण कर रही थीं। कैंप में मोबिलाइजर हेमा पांडे भी टीकाकरण कर रही थीं। 11 बजे कस्बा के मोहल्ला सराय निवासी नसरीन और उसके पति रुकसार अहमद अज्ञात लोगों के साथ कैंप में पहुंचे। आरोप है कि रुकसार और नसरीन ने साथियों के साथ टीम पर हमला कर एएनएम कुमकुम को पीटना शुरू कर दिया। पेट में लात-घूंसे मारे। लोगों की मदद से उन्ह...