बरेली, जुलाई 27 -- टीकाकरण करने गई एएनएम और आशा कार्यकत्री के साथ महिलाओं ने मारपीट की। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव के साथ पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों ने थाने में हंगामा करके महिला आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। आशा कार्यकत्री और एएनएम का सीएचसी फरीदपुर में मेडिकल कराया गया है। फरीदपुर के अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अनुराधा यादव एएनएम के पद पर तैनात हैं। जबकि मोहल्ला परा की राशि शर्मा आशा कार्यकत्री है। उन्होंने बताया कि वह शनिवार को मोहल्ला परा में टीकाकरण करने गई थी। वह टीकाकरण कर रही थी। इसी दौरान मोहल्ला परा के हबीब की पत्नी चांदनी वी और मुजीब रजा की पत्नी जेवा अपने बच्चों को लेकर टीकाकरण कराने आई। जेवा के बेटे को बुखार था। इसलिए एएनएम ने बुखार ठीक होने के बाद टीकाकरण कराने की...