नोएडा, मई 22 -- नोएडा। गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण सहित अन्य जानकारी दृश्य श्रव्य (विजुअल ऑडियो) माध्यम से मिलनी शुरू हो गई है। इसकी शुरुआत के बाद गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने इस कार्यक्रम से जुड़े डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों को सेक्टर-39 स्थित सीएमओ कार्यालय में प्रशिक्षित किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में किलकारी और मोबाइल एकेडमी स्वास्थ्य कार्यक्रम पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि किलकारी सेवा सभी गर्भवती महिलाएं और एक वर्ष तक के सभी बच्चों के लिए है। गर्भवती महिला की जानकारी प्रत्येक सप्ताह ऑडियो मैसेज एवं व्हाट्सएप मैसेज के जरिए प्राप्त होंगे। किलकारी कॉल लाभार्थी के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर 0124451660 से आएगी पूरा संदेश सुनने के बाद एक नंबर का बटन दबाना होगा। इस...