कौशाम्बी, दिसम्बर 7 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा में नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में माह दिसंबर से चल रहे टीकाकरण उत्सव अभियान की सायंकालीन समीक्षा बैठक बुलाई गई। इस दौरान जीरो से 5 साल तक के बच्चों को टीकाकरण से अच्छादित करने हेतु निर्देशित किया गया। नोडल अधिकारी व उपमुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हिन्द प्रकाश मणि ने बताया गया कि एक से 31 दिसंबर तक नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों को टीके लगाए जाएंगे। छूटे बच्चों का सत्र स्थल पर टीकाकरण किया जाएगा। टीका उत्सव के तहत पेंटा-1, एमआर-1 और एमआर-2 के छूटे हुए बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। ब्लॉक क्षेत्र में लगभग दो हजार बच्चे ऐसे हैं जो किसी न किसी टीके से वंचित हैं। इस अभियान का उद्देश्य सभी छूटे हुए बच्चों को टीकाकरण के दायरे में लाना है। बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए टीकाकरण अत्यंत...