सुल्तानपुर, सितम्बर 26 -- कुड़वार, संवाददाता । स्वस्थ नारी सशक्त समाज के अन्तर्गत हो रहे टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य महकमा सक्रिय हो गया। पुलिस की सहायता से लेकर विभाग के आलाधिकारी टीकाकरण करवाने में जुटे हैं। शुक्रवार को सीएचसी अन्तर्गत अझुई और नीरसहिया गांव में टीकाकरण कैम्प लगाकर बच्चों में टीका लगाने में झिझक रखने वाले परिवारों को समझा बुझाकर टीकाकरण कराया गया। अझुई गांव में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भारत भूषण, डीआईओ डॉ संजय गुप्ता, स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ वेदांत ने अझुई गांव पहुंचकर झिझक रखने वाले परिवारों को समझाया। जिसके बाद बारह बच्चों को टीका लगाया गया। वहीं नीरसहिया गांव में 25 बच्चों का टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ वेदांत ने बताया कि स्वस्थ नारी सशक्त समाज के अन्तर्गत हर गांव में कैम्प लगाकर टीकाकरण नहीं करवाने वाले परि...