हाजीपुर, जुलाई 24 -- एएनएम को टीकाकरण अभियान में गति लाने का निर्देश, हर एक बच्चा को पड़े जीवन रक्षक टीका के लिए किया जागरूक महुआ,एक संवाददाता। टीकाकरण अभियान की सफलता और उसमें गति देने को लेकर बुधवार को यहां पीएचसी पर एएनएम को प्रशिक्षण दी गई। प्रशिक्षण में उन्हें टीकाकरण से संबंधित विभिन्न जानकारी दी गई। यह भी कहा गया कि जीवन रक्षक टीका से एक भी बच्चा वंचित नहीं हो। इसके लिए उन्हें पूरी तत्परता से काम करना होगा। यहां पीएचसी के सभा भवन में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिषेक कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार व अन्य के द्वारा एएनएम को टीकाकरण में गति लाने से संबंधित विभिन्न जानकारी दी गई और उनसे फीडबैक लिया गया। प्रभारी द्वारा बताया गया कि सभी प्रकार के तक हर बच्चों को समय पर लगे। इसके लिए उन्हें तत्परता बरतने की जरूरत है...