बागपत, जून 9 -- टीकरी कस्बे में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में सरकारी नौकरी पाने युवाओं-युवतियों व खिलाड़ियों को चेयरपर्सन टीकरी सरिता देवी ने मैडल पहनाकर सम्मानित किया। टीकरी कस्बे में चेयरमैन के आवास पर प्रतिभा सम्मान समारोह में कस्बे की मीनाक्षी मानसी, आकांक्षा, वंशिका, विजेता, रवि, अमरजीत, शुभम आकाश, विशाल, हर्ष, निखिल, यज्ञवीर आदि ने यूपी पुलिस व सीजीएल में चयन होने तथा कस्बे के कबड्डी खिलाड़ी मोनू, वेदांत, आयुष, रवि, शिवा, अक्षदीप, देव शर्मा को चेयरपर्सन सरिता देवी, चेयरमैन प्रतिनिधि उपेंद्र राठी टीकरी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए मैडल व माला पहना कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऋषिपाल राठी व संचालन विकास राठी ने किया। इस मौके पर रामकुमार एडवोकेट, मा.संजीव राठी, नरेंद्र राठी, जितेंद्...