बागपत, अगस्त 18 -- मध्यप्रदेश जबलपुर में केंद्रीय विद्यालय में क्लर्क के पद पर कार्य कर रहे टीकरी कस्बा निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना पर कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन व ग्रामीण युवक का शव लेने जबलपुर पहुंचे। टीकरी कस्बे की पट्टी मैनमाना निवासी एडवोकेट रामकुमार राठी के बेटे हर्ष राठी 21 वर्ष की जबलपुर के केंद्रीय विद्यालय में मौत हो गई। चेयरमैन प्रतिनिधि उपेंद्र राठी ने बताया कि हर्ष राठी ने वर्ष 2023 में जबलपुर के केंद्रीय विद्यालय में क्लर्क के पद पर नौकरी लगी थी। वह त्योहारों पर छुट्टी आया था 16 अगस्त को छुट्टी से वापस जबलपुर के लिए चला था। बताया गया कि जबलपुर पहुंचकर 17 अगस्त की सुबह परिजन को वहां पहुंचने की सूचना देकर बताया था कि वह सफर में थक गया है अब आराम करेगा। रविवार शाम पिता एडवोकेट...