कौशाम्बी, मई 1 -- कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय गुरुवार को टीकरडीह गांव पहुंचे। मृतकों के परिवारों को सांत्वना देते हुए कहा के पूरी पार्टी उनके साथ खड़ी है। घटना के संबंध में जानकारी लेने के बाद उन्होंने प्रत्येक पीड़ित परिवार के लिए 25-25 लाख रुपये का मुआवजा और पांचों परिवारों को एक-एक सरकारी नौकरी देने की मांग प्रदेश सरकार से की। गौरतलब हो कि कोखराज थाना क्षेत्र के टीकरडीह गांव में सोमवार को तालाब के टीले से मिट्टी निकालने के दौरान हुए हादसे में पांच महिलाओं की मौत हो गई थी और चार लोग घायल हो गए थे। घटना की जानकारी के बाद गुरुवार को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय टीकरडीह गांव पहुंचे। उन्होंने हादसे में मृत परिवारों के लोगों को सांत्वना दी और कहा कि कांग्रेस पार्टी इस दुख की घड़ी में उनक...