देवरिया, मई 2 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। टीकमपार स्थित शहीद प्रेमसागर राजकीय कन्या इंटर कालेज में शहीद के अंत्येष्टी स्थल के पास शहीद प्रेमसागर की मूर्ति का अनवारण गुरूवार को एडीएम अरूण कुमार राय व एसडीएम रत्नेश तिवारी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता शम्स परवेज ने कहा कि शहीद प्रेमसागर के सर्वोच्च बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। एडीएम अरुण कुमार राय ने कहा कि शहीद प्रेमसागर की पत्नी ने जिस धैर्य से अपने पति को देश की रक्षा करने को भेजा था उनके धैर्य को सलाम है। उनकी शहादत देश के लिए गर्व है। एसडीएम रत्नेश तिवारी ने कहा कि वीर सपूतों के योगदान से देश सुरक्षित है। उनकी गाथा को सुनकर मन द्रवित हो जाता है। उनके संघर्षो को भ...