मुरादाबाद, दिसम्बर 4 -- मुरादाबाद। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर टीए वृद्धि व अन्य लंबित मांगों को लेकर देशभर की सभी लाबियों में लोको पायलटों का 48 घंटे का सामूहिक उपवास आंदोलन गुरुवार को समाप्त हो गया। मुरादाबाद में भी लोको पायलट उपवास पर रहते हुए ट्रेनों का संचालन करते रहे और मुख्यालय पर प्रदर्शन कर धरने पर बैठे रहे। आंदोलन की अध्यक्षता अरविंद कुमार ने की। लोको पायलटों का कहना है कि टीए में 25 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के बाद किलोमीटर भत्ते में भी नियमानुसार वृद्धि की जानी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने 70 प्रतिशत किलोमीटर भत्ते को आयकर मुक्त करने, रनिंग स्टाफ को समय पर मुख्यालय वापस लाने और उन्हें इंटेंसिव कैटेगरी घोषित करते हुए ड्यूटी घंटे सीमित करने की मांग उठाई। उपवास का समापन शक्ति कुमार, केके पांडे, सतें...