घाटशिला, जुलाई 5 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा टीएस डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रार्थना सभा में सामा सदन की ओर से नशा मुक्ति अभियान और बाल विवाह के विरुद्ध छात्रों के द्वारा तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा संभावी के द्वारा मंच का संचालन किया गया। छात्रों के द्वारा नशा से मुक्ति से संबंधित विचार , सामान्य ज्ञान और भाषण इत्यादि कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रत्येक शनिवार को सीसीए विभाग की ओर संचालित कार्यक्रम में नशा मुक्ति से और बाल विवाह से संबंधित पोस्टर मेकिंग और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा तीन से दसवीं तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। सभा के अंत में प्राचार्य मुकेश कुमार ने कहा कि नशा ही नाश का पहला सोपान है हमें छात्र जीवन से ही नशा से दूर रहने की शुरुआत करनी चाहिए। समाज में नशा म...