घाटशिला, नवम्बर 14 -- बहरागोड़ा।जनजातीय गौरव पखवाड़ा के उपलक्ष्य में टीएस डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा रांगामाटिया गांव का शैक्षणिक भ्रमण किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को जनजातीय समाज की संस्कृति, परंपराओं, जीवनशैली तथा उनके योगदान से अवगत कराना था।भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया तथा उनके रीति-रिवाज, लोककला और पारंपरिक ज्ञान के बारे में जानकारी प्राप्त की। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बताया कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम और सामाजिक विकास में जनजातीय समुदायों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई कलापूर्ण गुलदान ग्रामीणों को उपहार स्वरूप प्रदान किए गए। साथ ही जनजातीय नायकों जैसे बिरसा मुंडा, टंट्या भील और रानी दुर्गावती को श...