घाटशिला, अक्टूबर 12 -- बहरागोड़ा।रविवार को टीएस डीएवी पब्लिक स्कूल बहरागोड़ा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में एक उत्साहवर्धक 'रन फॉर डीएवी' का सफल आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य इन महान नेताओं के सत्य, सादगी, अहिंसा और राष्ट्र सेवा के महान सिद्धांतों को नई पीढ़ी तक पहुँचाना था।वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य द्वारा औपचारिक ध्वजारोहण के साथ हुआ। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में उपस्थित सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को अनुशासन, दृढ़ता और राष्ट्रीय एकता के मूल्यों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया, जिसकी शिक्षा हमें इन दोनों राष्ट्रीय विभूतियों ने दी है।स्कूल परिसर के निकटवर्ती प्रमुख क्षेत्रों में आयोजित 2 किलोमीटर की इस दौड़ में विद्यालय परिवार के सभी सदस्य...