घाटशिला, जुलाई 31 -- बहरागोड़ा।गुरुवार को बहरागोड़ा में स्थित तारापद षडंगी डीएवी पब्लिक स्कूल परिवार ने कलम के सिपाही मुंशी प्रेमचंद की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन तथा प्रेमचंद के फोटो चित्र पर पुष्प अर्पित कर शिक्षक -शिक्षिकाओं द्वारा किया गया। वहीं कक्षा दसवीं की छात्रा प्रीति पंडित ने प्रेमचंद के व्यक्तित्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रेमचंद की रचनाएं हमें जीने की कला सिखाती हैं। जीवन पथ पर आगे बढ़ाने की सीख देती हैं। साथ ही कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा संभावी सिंह ने संबोधित करते हुए कि प्रेमचंद यर्थाथ वादी रचनाकार थे। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन को आम आदमी की हर समस्याओं को अपनी पटकथा के माध्यम से प्रस्तुत किया। उनसे जुड़ी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी,विचार और उनके कहानियों और उपन्यास...