घाटशिला, अगस्त 5 -- बहरागोड़ा।सोमवार को बहरागोड़ा टीएस डीएवी पब्लिक स्कूल में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया। स्कूल परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के तस्वीर पर प्राचार्य मुकेश कुमार और सारे शिक्षक -शिक्षिकाओं ने पुष्प अर्पित भावभीनी श्रद्धांजलि दी। प्राचार्य मुकेश कुमार ने उनके जीवन से जुड़ी बातों को बताते हुए कहा कि वे अपना सारा जीवन आदिवासियों और गरीब वर्ग के लोगों को महाजनी प्रथा से मुक्त कराने के लिए अथक प्रयास कर झारखंड राज्य को विश्व के मानचित्र पर स्थापित किया। वे सारा जल,जंगल और ज़मीन के लिए समर्पित कर दिया। सारे झारखंड वासियों को उनके बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...