घाटशिला, मई 3 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा में स्थित टोपीएस डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को विद्यालय में सीसीए विभाग की ओर से छात्रों को चारों सदनों में विभाजित किया गया था। तीन मई को छात्रों का अलग-अलग समूह बनाकर उनका नामकरण चारों वेदों के नाम पर किया गया। तत्पश्चात छात्र परिषद् का गठन किया गया। जिसमें हेड व्यॉय अच्युतानंद साव और हेड गर्ल के रूप में शिप्रा मन्ना को चुना गया। साथ ही साथ छात्र संयोजक के रूप में नवमी कर और सांस्कृतिक संयोजक के रूप में अदिति दे और खेल संयोजक महितोष पैरा का चयन किया गया।सहायक हेड व्याय के रूप में अभिराज लेंका और सहायक हेड गर्ल के रूप में जागृति बारिक का चयन किया गया। सभा के अंत में प्राचार्य मुकेश कुमार ने कहा कि आप सब छात्रों के हित के लिए सदा तत्पर रहिए और पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी भ...