घाटशिला, मई 14 -- बहरागोड़ा। टीएस डीएवी पब्लिक स्कूल बहरागोड़ा में इस वर्ष कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। दसवीं कक्षा में कुल 91 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें मोनालिसा बेहरा ने 96.4% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। डिप्पल बेहरा और स्नेहा सोम ने 94.6% अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान तथा जागृति बारिक ने 93.6% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। उल्लेखनीय है कि 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 12 रही।बारहवीं कक्षा में भी पांच छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। विद्यालय प्राचार्य मुकेश कुमार ने सभी टॉपर छात्रों को 'एक वृक्ष उनके नाम योजना के तहत सम्मानित करते हुए उपहार स्वरूप पौधे भेंट किए। साथ ही सभी टॉपर्स और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया तथा ...