नवादा, मई 4 -- हिसुआ, संसू। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान 5 मई को हिसुआ पहुंच रहे हैं। वे कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। राज्यपाल के आगमन को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही है। शनिवार को जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने हिसुआ पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल एवं हैलीपेड का निरीक्षण भी किया। इस दौरान अधिकारियों व आयोजकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी स्टेशन रोड स्थित इंटर विद्यालय के मैदान में बनाए गए हैलीपेड का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके उपरांत टीएस कॉलेज स्थित सभा स्थल पर बनाए जा पंडाल का निरीक्षण किया। अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल के समीप साफ-सफाई के साथ ही आसपास की भूमि को समतल कराने का निर्देश देते हुए सभा स्थल को 24 घंटे पूर्व प्रशासन के हवाले करने को ...