पलामू, सितम्बर 16 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिला मुख्यालय सिटी का प्रमुख चौराहा, छहमुहान चौक का कायापलट की योजना शीघ्र आकार लेने की उम्मीद बढ़ गई है। इसके लिए तैयार करवाया गया डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) पर तकनीकी स्वीकृति(टीएस) प्राप्त करने के लिए नगर विकास विभाग को शीघ्र प्रस्ताव भेजा जाएगा। डीपीआर के तहत छहमुहान पर स्थापित देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा से 100 मीटर की परिधि में पार्किंग और वेंडर जोन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसका उद्देश्य भीड़ को व्यवस्थित करना और यातायात को बेहतर बनाना है। पलामू के उपविकास आयुक्त सह प्रभारी नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन ने सोमवार को बताया कि लगभग चार करोड़ रुपये की लागत से इस योजना को अमल में लाया जाएगा। आवश्यक राशि नगर निगम के पास उपलब्ध है, जिससे कार्य में किसी...