बरेली, दिसम्बर 9 -- आंवला। पांच सभासदों सहित छह लोगों की शिकायत पर बरेली मंडलायुक्त के आदेश पर टीएसी टीम ने सोमवार को दूसरी बार आंवला में नगर पालिका के विकास कार्यों का निरीक्षण किया। टीम ने छह विकास कार्यों की स्थलीय जांच की और दो स्टील के सूचना बोर्ड उखड़वाए। सोमवार को ग्राम्य विकास विभाग बरेली के प्राविधिक परीक्षक राजेश कुमार, सहायक नीरज सक्सेना ने मिर्जापुर और तेली मोहल्ला में सीसी रोड का निरीक्षण किया। उन्होनें रोड को खोदकर उसकी गहराई और मानक की जांच की। उन्होनें बताया कि जरूरत पड़ी तो निर्माण सामग्री की प्रयोगशाला भेजकर जांच कराई जाएगी। बदायूं रोड स्थित चकरोड से पुलिया तक नाला, केशव कॉलोनी के नाले को चेक किया गया, इसमें शिकायत थी कि केशव कॉलोनी के नाले की चौड़ाई अधिक थी, बाद में इसे कम चौड़ाई का बनाया गया। मनौना व रामनगर रोड के सड़क किना...