रांची, मई 5 -- रांची, वरीय संवाददाता। टीएसी के पूर्व सदस्य रतन तिर्की के फेसबुक अकाउंट पर आपत्तिजनक पोस्ट किया गया है। आरोप रविंद्र शर्मा नामक व्यक्ति पर लगा है। इस संबंध में रतन तिर्की ने रविंद्र शर्मा के विरूद्ध साइबर और एसटी-एससी थाने में शिकायत दर्ज करायी है। रतन तिर्की ने आवेदन में कहा कि 22 अप्रैल को उनके फेसबुक पोस्ट पर रविंद्र ने उन्हें गाली दी। साथ ही आपत्तिजनक शब्त का भी इस्तेमाल किया। आवेदन में यह भी कहा गया है कि रविंद्र ने उन्हें न सिर्फ अपमानित किया बल्कि उनकी लेखनी से उन्हें प्रताड़ित किया है। इधर, दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...