बलिया, दिसम्बर 16 -- बलिया, संवाददाता। प्रदेश के शिक्षा अधिकारियों, शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के हितों के लिए समर्पित संस्था टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) जिले के सीयर ब्लाक के जीएमएएम इंटर कॉलेज (बेल्थरारोड) के दिवंगत शिक्षक शाहनवाज अहमद की पत्नी इशरत जहां को करीब 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने जा रही है। सोमवार से प्रदेशभर के सदस्यों ने सीधे उनके बैंक खाते में अंशदान देना शुरू कर दिया। सहयोग शुरू होने के महज 24 घंटे के भीतर ही सात लाख रुपये से अधिक की धनराशि नॉमिनी के खाते में पहुंच चुकी है। यह सहयोग क्रम 25 दिसम्बर तक लगातार जारी रहेगा। टीएससीटी प्रदेश के चार लाख से अधिक शिक्षा अधिकारियों, शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का ऐसा संगठित समूह है, जो अपने कि...