संभल, सितम्बर 2 -- संभल। टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) ने हादसे में जान गंवाने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय कासमपुर जगरुप के चपरासी और कैंसर से मौत के मुंह में समां चुके उच्च प्राथमिक विद्यालय भटोला के शिक्षक को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है। विकास क्षेत्र पवांसा के उच्च प्राथमिक विद्यालय कासमपुर जगरूप के चपरासी पवन कुमार की बीते वर्ष नवंबर महीने में सड़क हादसे में मौत हुई थी। वहीं संभल विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय भटोला में तैनात सहायक अध्यापक फरमान हुसैन की भी नवंबर महीने में ही मौत हुई थी। टीचर्स सेल्फकेयर टीम ने सड़क हादसे में जान गंवाने वाले चपरासी पवन कुमार की पत्नी प्रियांशी और सहायक अध्यापक फरमान हुसैन की पत्नी फरहाना बेगम को भी 50 लाख रुपए की मदद दी गई है। संस्था के जिला संयोजक शाकुल गुप्ता ने बताया गया कि अगस्त मा...