बुलंदशहर, दिसम्बर 31 -- खुर्जा। खुर्जा के फिराजपुर स्थित संविलियन विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत रहे भूपेंद्र कुमार पहाडि़या के निधन के बाद उनके परिवार को 50 लाख का सहयोग किया गया। यह सहयोग प्रदेश भर के 3 लाख से अधिक शिक्षकों ने टीएससीटी के माध्यम से किया है। टीचर्स सेल्फ केयर टीम के बुलन्दशहर जिला संयोजक ब्रजेश कुमार ने बताया कि विकास क्षेत्र खुर्जा के संविलियन विद्यालय फिरोजपुर में कार्यरत रहे प्रधानाध्यापक भूपेंद्र कुमार पहाड़िया का निधन विगत दिनों हो गया था। भूपेंद्र कुमार पहाड़िया टीचर सेल्फ केयर टीम के वैधानिक सदस्य थे। जिसकी रिपोर्ट जिला टीम की ओर से प्रांतीय नेतृत्व को भेजी गई थी। प्रांतीय नेतृत्व की ओर से जांचोपरांत जिला टीम ने स्थलीय निरीक्षण जिला संयोजक ब्रिजेश कुमार के नेतृत्व में कराया। जिसमें प्रांतीय आईटी सेल प...