कुशीनगर, दिसम्बर 15 -- कुशीनगर, हिटी। टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) ने कन्यादान महादान योजना की शुरुआत करते हुए जनपद के दो शिक्षकों की बेटियों की शादी में 55-55 हजार रुपये के शगुन चेक उदित नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में एक कार्यक्रम कर सौंपा। प्रदेश में अब तक 257 शिक्षकों की बेटियों के शादी के लिए शगुन चेक सौंपा गया है। प्रान्तीय उपाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने कहा कि टीएससीटी ने सामाजिक सहयोग एक अनोखी मिसाल पेश करते हुए तमकुही ब्लॉक के शिक्षक राजेश प्रसाद और नौरंगिया ब्लॉक के जितेन्द्र यादव की बेटियों के विवाह के लिए शगुन चेक दिया है। टीएससीटी टीम के सदस्यों ने आवेदन करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए सहयोग करने के 301 रूपये दिये थे। जिला संयोजक अखिलेश यादव ने बताया कि एक माह में प्रदेश के 257 कन्याओं के विवाह के लिए 1 करोड़, 41 लाख, 35...